अक्षय कुमार लॉन्च अस्मिता योजना – छात्राओं को 5 रुपये में मिलेंगे सैनिटरी नैपकिन

Asmita Yojana :- पैडमैन जो 9 फरवरी को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई पैडमैन के निर्माता ट्विंकल खन्ना इस मूवी में जो दर्शाया है उसको लोगो ने इस फिल्म को खूब पसंद किया यहाँ फिल्म पैडमैन’ ग्रामीण क्षेत्र की में रह रही महिलाओं में मासिक धर्म चक्र या (MC) के दौरान स्वच्छता के विषय पर आधारित है | इस फिल्म को देख कर गॉव में रहे रही महिलाओ को जागरूकता मिलेगी
पैडमैन मूवी से सरकार भी जागरूक हुई है महाराष्ट्र सरकार राज्य में छात्राओं और गांव में रह रही महिलाओं को सस्ते दरों पर सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए अस्मिता योजना (Asmita Yojana) शुरू कर रही है.
अस्मिता योजना (Asmita Yojana) के तहत स्कूलों की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन की कीमत 5 रुपये प्रति पैकेट रखी गयी है | और गांव में महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन 24 और 29 रुपये प्रति पैकेट मिलेगा इस योजना की शुरुआत ग्राम विकास मंत्रालय अधिकारी आठ मार्च को करेंगे अस्मिता योजना को इस फिल्म के अभिनेता और मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस लॉन्च करेंगे अक्षय कुमार ने हाल ही में मुंबई के सीएसटी स्टेशन पर सैनिटरी नैपकिन मशीन का उद्घाटन किया.
अस्मिता योजना (Asmita Yojana) की घोषणा पिछले वर्ष ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने की थी. अधिकारी का मानना है कि महिलाओं में मासिक धर्म चक्र के दौरान स्वच्छता को लेकर ज्यादा जागरूकता नहीं है. उन्होंने बताया की 100 में से सिर्फ 17 प्रतिशत महिला एवं लड़कियों सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल करती हैं
Haryana Antyodaya Aahar Yojana Subsidized Food Canteens – Meal At Just Rs. 20 Only
अधिकारी का मानना है की हमारे यहाँ सैनिटरी नैपकिन इस्तेमाल ने करने के कई कारण है जो महिलाये या छात्र सैनिटरी नैपकिन का इस्तेमाल नहीं करती जैसे सैनिटरी नैपकिन का मूल्य ज्यादा होना, सैनिटरी नैपकिन ग्रामीण क्षेत्रों में आसानी से उपलब्ध नहीं होना और पुरूष दुकानदारों से इसे खरीदने में झिजक होना